उत्तर प्रदेशशिक्षा

श्रीराम कालेज के स्वंयसेवकों ने चलाया सफाई अभियान

LP Live, Muzaffarnagar: श्रीराम कालेज की की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन गांव कूकड़ा में हुआ। इस अवसर पर स्वंयसेवकों ने मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया।

शिविर का शुभारंभ श्री राम कालेज प्राचार्य डा. प्रेरणा मित्तल तथा पूर्व ग्राम प्रधान कल्लू के ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इसमें स्वयंसेविका इलमा, राधिका गर्ग, अलीशा, दिशा दीक्षित तथा स्वयंसेवक लक्की, नितेश, शरद मलिक ने लक्ष्य गीत का जोरदार आवाहन करके शिविर की शोभा बढ़ाई।
इसके बाद स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने साथ मिलकर लगभग 400 घंटे साफ सफाई कर स्वच्छ भारत सुंदर भारत अभियान चलाया।
इस अवसर पर डा. प्रेरणा मित्तल ने बताया, एक अच्छे नागरिक का यही कर्तव्य होता है कि वह अपने देश का विकास करें और स्वच्छता के स्तर को हमेशा ऊंचा रखें।
इस अवसर पर शिविर में उपस्थित श्रीराम कालेज निदेशक डा. अशोक कुमार ने स्वयंसेवकों को कहा की स्वच्छता के जरिए सकारात्मक ऊर्जा को उजागर किया जाता है और यह हर चीज को प्रभावित करती है। शिविर में उपस्थित कार्यक्रम अधिकारी अंकित कुमार ने बताया, व्यक्ति अच्छी आदत वाला होता है, वह अपने घर के वातावरण को बदल सकता है, लेकिन जो व्यक्ति अच्छा नागरिक होता है, वह अपने भविष्य के साथ-साथ पूरी दुनिया को स्वच्छ रखने की क्षमता रखता है।
शिविर के सफल संचालन में बायोसाइंस प्रवक्ता विकास, कंप्यूटर संकाय प्रवक्ता मोह्द युसुफ त्यागी, सांख्यिकी संकाय प्रवक्ता पूजा चौधरी तथा स्वयंसेवक दिशा दिक्षित, आर्य मित्तल , शिव्शांत, निक्की, विशेष सैनी, लक्की, मोहम्मद समीर आदि ने किया।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button