ट्रेंडिंगदेशशिक्षासाहित्य- कला संस्कृति,अध्यात्महरियाणा

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किया साहित्यिक पुस्तक ‘प्रतिबिम्ब’ का विमोचन

हरियाणा के साहित्यकारों व सांस्कृतिककर्मियों को किया सम्मानित

वरिष्ठ पत्रकार ओ.पी. पाल की पुस्तक में शामिल हरियाणा के 50 साहित्यकारों व सांस्कृतिककर्मियों के साक्षात्कार
LP Live, Gurugram: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने गुरुग्राम में इंटरनेशनल दिव्य परिवार सोसाइटी एवं चाणक्य वार्ता परिवार द्वारा स्थापित होने वाले भारत अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक केंद्र के शिलान्यास व त्रिदिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव के उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ पत्रकार ओ.पी. पाल द्वारा लिखित हरियाणा के साहित्यकारों और सांस्कृतिककर्मियों के साक्षात्कारों पर आधारित पुस्तक ‘प्रतिबिम्ब’ का विमोचन किया। वहीं राज्यपाल ने हरियाणा के साहित्य, कला एवं सांस्कृतिक साधकों को ‘संस्कृति संवर्द्धन सम्मान’ से पुरस्कृत भी किया।

समारोह के तहत ‘भारतीय संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन’ विषय पर आयोजित सत्र की अध्यक्षता हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के उपाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) कुलदीप अग्निहोत्री और संचालन साहित्यकार एवं शिक्षाविद दिनेश शर्मा व इंदु जैन ने किया। समारोह में साहित्यकार डा. रामफल चहल ने राष्ट्रीय परिदृश्य में हरियाणा की गायन शैलियां, प्रो. डा. बाल किशन शर्मा ने राष्ट्रीय परिदृश्य में हरियाणा का साहित्य तथा डॉ. पूर्णचन्द शर्मा ने राष्ट्रीय परिदृश्य में हरियाणवी लोक कलाएं विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि हरियाणा की सांस्कृतिक शैलियों का क्या महत्व है और उसे प्रदेश के साहित्यकार, लोक कलाकार किस प्रकार संरक्षित और उसका संवर्धन करने में जुटे हुए हैं।

इन विभूतियों का हुआ सम्मान
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में हरयिाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पुस्तक ‘प्रतिबिम्ब’ का विमोचन करने के साथ उन साहित्यकारों एवं सांस्कृतिककर्मियों को ‘संस्कृति संवर्द्धन सम्मान’ प्रदान करके सम्मानित किया, जिनके साक्षात्कार इस पुस्तक में शामिल किये गये हैं। राज्यपाल द्वारा सम्मानित किये गये साहित्यकारों व सांस्कृतिककर्मियों को सम्मानित किया, उनमें प्रमुख रुप से डॉ. पूर्णचन्द शर्मा, डा. रामफल चहल, डॉ. मधुकांत, डॉ. सन्तराम देशवाल ‘सौम्य’, सुदर्शन रत्नाकर, डा. रूप देवगुण, डॉ. कमलेश मलिक, रघुविन्दर मलिक, डा. अशोक बत्रा, प्रो. बालकिशन शर्मा, प्रेम देहाती, डा. घमंडीलाल अग्रवाल, डा. शील कौशिक, विजय भटोटिया, महेन्द्र शर्मा, डॉ. रमाकांत शर्मा, अर्चना सुहासिनी, वी.एम. बेचैन, प्रो. राजेन्द्र बड़गूजर, रामफल गौड, दिनेश शर्मा ‘दिनेश’ सुभाष नगाड़ा, दलबीर सिंह फूल और डा. राजेश भारती आदि शामिल रहे।

ये रहे मौजूद
समारोह में भारत अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक केंद्र के अध्यक्ष डॉ. योगेन्द्र नारायण, दिव्य परिवार सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अमित जैन, अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त सचिव डॉ. सुरेंद्र जैन, नागालैंड से राज्यसभा सांसद श्रीमती फांगनोन कोन्याक, भारत अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक केंद्र के संरक्षक लक्ष्मी नारायण भल्ला, डॉ. स्वामी रामेश्वरानंद सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button