सीएम योगी को हत्या की धमकी देने वाली महिला मानसिक रोगी निकली
धमकी के बाद अलर्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने ली राहत की सांस
धमकी: दस दिन के भीतर इस्तीफा नहीं दिया, तो होगा बाबा सिद्दीकी जैसा हाल
LP Live, New Delhi: सांसद पप्पू यादव के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी जान से मारने की धमकी दी गई। योगी आदित्यनाथ को धमकी भरे संदेश के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हडकंप मच गया, लेकिन अलर्ट पर की मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र एटीएस ने जांच के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन वह मानसिक रोगी निकली, इसलिए उसे नोटिस देकर छोड़ दिया गया। लेकिन जांच पड़ताल के बाद धमकी देने वाली महिला को हिरासत में लेने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली है।
दरअसल मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में एक अज्ञात नंबर से फोन कर धमकी देकर किसी व्यक्ति ने कहा कि यदि योगी आदित्यनाथ ने 10 दिनों के भीतर इस्तीफा नहीं दिया, तो उनका हाल भी बाबा सिद्दीकी जैसा होगा। गौरतलब है कि पिछले दिनों ही महाराष्ट्र के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसकी जिम्मेदारी लारेंस विश्वनोई गैंग ने ली थी। योगी के लिए मिली इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र एटीएस ने शुरू की थी, जिसमें फातिमा खान नामक एक महिला आरोपी का पता चला और फातिमा खान को महाराष्ट्र एटीएस ने उल्हासनगर से हिरासत में लिया है। पुलिस पूछताछ के बाद जो तथ्य सामने आए उसके अनुसार 24 साल की फातिमा ने आईटी विषय से बीएससी की शिक्षा ग्रहण की है और उसकी मानसिक स्थिति सही नहीं है। हालांकि इस महिला की गिरफ्तारी के बाद अलर्ट पर रही सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार की सुबह यह खबर आग की तरह फैल गई कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बाबा सिद्दीकी जैसे अंजाम तक पहुंचाने की धमकी दी गई। धमकी में कहा गया था कि अगर योगी आदित्यनाथ ने 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया, तो हम उन्हें बाबा सिद्दीकी की तरह मार डालेंगे।
सीएम को धमकी मिलने पर अलर्ट
गौरतलब है कि रविवार की सुबह महाराष्ट्र पुलिस को सीएम योगी को जान से मारने की धमकी का संदेश मिला था। इस धमकी की सूचना पर सुरक्षा एजेंसियों में हडकंप मच गया और उत्तर प्रदेश पुलिस को अलर्ट किया गया। इस संदेश की महाराष्ट्र एटीएस, ठाणे पुलिस और मुंबई की वर्ली पुलिस ने जांच शुरू की, तो एटीएस ने धमकी देने वाले की लोकेशन ट्रेस की और पता चला कि धमकी देने वली महिला ठाणे के उल्हासनगर में रहती है। एटीएस और पुलिस उस पते पर पहुंची, तो पता चला कि वह मानसिक रूप से पीड़ित है, लेकिन उस महिला को हिरासत में लेकर स्थानीय थाने में उससे पूछताछ की। इसके बाद पुलिस फातिमा को लेकर मुंबई पहुंची और उसकी मानसिक जांच कराई गई और तो वह मानसिक बीमार निकली, इसलिए उसे नोटिस देकर छोड़ दिया गया। पुलिस ने जांच पड़ताल में यह भी पता लगाया कि उसके पिता एक कारोबारी हैं।