

LP Live, New Delhi: केंद्र सरकार ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के लिए दो हजार से अधिक सुरक्षा कर्मियों वाली दो नई बटालियनों को मंजूरी प्रदान की है। संसद, हवाई अड्डों और परमाणु ऊर्जा संयंत्रों और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करते आ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में जल्द ही 2,000 से अधिक कर्मियों की भर्ती की जाएगी।
सीआईएसएफ के सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्रालय ने एक दिन पहले ही केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के विस्तार को गति देते हुए दो नई बटालियनों के निर्माण को मंजूरी दे दी है। सरकार का यह निर्णय, हाल ही में स्वीकृत महिला बटालियन के साथ मिलकर बल की क्षमता में वृद्धि करेगा, राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करेगा और 2,000 से अधिक व्यक्तियों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा। देश के 68 नागरिक हवाई अड्डों की सुरक्षा के अलावा 1969 में गठित सीआईएसएफ परमाणु और एयरोस्पेस क्षेत्र में कई प्रतिष्ठानों और ताजमहल और लाल किले जैसे ऐतिहासिक स्मारकों को आतंकवाद-रोधी सुरक्षा प्रदान करता है।

सीआईएसफ को बढ़ेगा मनोबल
सीआईएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक पिछले साल केंद्र सरकार ने एक महिला बटालियन को मंजूरी दी थी। सीआईएसएफ के पास इस समय 12 रिजर्व बटालियन हैं, जिनमें से प्रत्येक में 1,025 सुरक्षाकर्मी हैं। अब नई बटालियन आंतरिक सुरक्षा से संबंधित तत्काल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रशिक्षित कर्मियों का एक पूल बनाकर सीआईएसएफ की बढ़ती मांगों को पूरा करने में सहायक सिद्ध होगी।
