उत्तर प्रदेश
सपा नेता के गोदाम से 10 बोरी प्रतिबंधित पटाखे जब्त


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के नई मंडी क्षेत्र में सपा नेता सचिन अग्रवाल के गोदाम से प्रशासन ने 10 बोरी पटाखे ज़ब्त किए हैं। पुलिस टीम के साथ पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट अनूप श्रीवास्तव नें वहां पटाखों की जांच की तो वह प्रतिबंधित निकले। पटाखों को कब्जे में लेकर पुलिस टीम के सुपुर्द कर दिया गया है। सपा नेता के पटाखा गोदाम के लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए जिला प्रशासन ने शासन को पत्र लिखा है। बताया जा रहा है कि सपा नेता के गोदाम में प्रतिबंधित पटाखों की सूचना भाजपा नेताओं ने प्रशासन को दी थी। सपा नेता सचिन अग्रवाल मुजफ्फरनगर का बड़ा पटाखा व्यापारी है।
