मेरठ व चंडीगढ़ रूट पर बढ़ी हरियाणा रोडवेज बसों की संख्या
सालासर रूट पर भी शुरू हुई बस सेवा, यात्रियों को मिली राहत


LP Live, Chandigarh: हरियाणा परिवहन विभाग ने सोनीपत से मेरठ और चंडीगढ़ रूट पर बसें बढ़ाने का फैसला किया है। इस निर्णय से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। सोनीपत रोडवेज विभाग ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सोनीपत से मेरठ के लिए दो बस और चंडीगढ़ रूट पर दो दर्जन बसे चलाने का फैसला किया है।
सोनीपत रोडवेज डिपो के महाप्रबंधक राहुल जैन के अनुसार अभी तक सोनीपत से मेरठ के लिए केवल एक ही बस चलाई जा रही थी, जिसे बढ़ाकर दो बस चलाने का फैसला लिया गया है। इसी प्रकार चंडीगढ़ रूट पर बसों की संख्या को 17 से बढ़ाकर 24 कर दिया है। गौरतलब है कि सोनीपत बस अड्डे से दिल्ली के बाद सबसे ज्यादा यात्री किसी न किसी कार्य से चंडीगढ़ जाते है। उक्त रूट पर 17 बसें तैनात होने के बावजूद यात्रियों को बसों की कमी खल रही थी। ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रोडवेज विभाग द्वारा चंडीगढ़ रूट पर 7 अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला किया है। वहीं मेरठ रूट पर महज एक बस ही चलती थी, जोकि दिन में दो चक्कर लगाती थी। एक बार बस निकल जाने के बाद मेरठ रूट के यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ता था। ऐसे में रोडवेज ने उक्त रूट पर एक अतिरिक्त और चलाई है।

खाटूश्याम मंदिर तक बस सेवा शुरु
हरियाणा रोडवेज विभाग ने सोनीपत से खाटूश्याम मंदिर के लिए भी बस सेवा शुरू की है। शुरूआत में उक्त बस का रूट सोनीपत से रोहतक, भिवानी, लोहारु से निर्धारित किया गया था। परन्तु उक्त रूट से यात्रा लम्बी होने व किराया अधिक होने के कारण बस में पर्याप्त यात्री नही पहुंच रहे थे। ऐसे में रोडवेज विभाग ने खाटूश्याम के लिए रूट बदल दिया। जोकि यात्रियों को रास आने लगा है और शनिवार और रविवार को सोनीपत से ही बस में पर्याप्त बुकिंग हुई है। अब हरियाणा रोडवेज की बस सोनीपत से झज्जर, नारनौल, नीम का थाना क्षेत्र से होते हुए सीधे खाटूश्याम पहुंच रही है। इसके अतिरिक्त विभाग ने सालासर रूट पर भी बस सेवा शुरू कर दी है।
