LP Live, Chandigarh: उत्तर भारत में घने कोहरे और धुंध के कारण सड़क हादसो का खतरा बना हुआ है। बीती रात हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण एक सड़क हादसे में चालक की सतर्कता के चलते बाल बाल बचे हैं।
यह हादसा जीटी रोड पर शाहबाद शाहाबाद के टोडा गांव के पास त्योड़ा-शाहाबाद रोड पर उस समय हुआ जब हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण चंडीगढ़ में अपने सभी कार्यक्रम के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र घरौंडा स्थित आवास पर लौट रहे थे। जीटी रोड पर एक खराब ट्रक खड़ा हुआ था, जो कोहरे और धुंध के कारण दिखाई नहीं दिया, जिसकी वजह से कल्याण उन्हें एस्कॉर्ट कर रही गाड़ी खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में एस्कॉर्ट गाड़ी में सवाद दो लोग घायल हो गये, लेकिन एस्कॉर्ट के पीछे चल रही विधानसभा अध्यक्ष की गाड़ी के चालक न समय रहते सूझबूझ से काम लिया और सतर्कता बरतते हुए गाड़ी को एक ओर मोड़ दिया और यह हादसा टल गया। इस हादसे में विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए अपनी गाड़ी के चालक की सतर्कता और सूझबूझ की तारीफ की।