राज्यसभा में सभापति धनखड़ व जया बच्चन के बीच तीखी झड़पें
18वीं लोक सभा के दूसरे सत्र की कार्य-उत्पादकता 136 प्रतिशत रही
LP Live, New Delhi: संसद के मानसून सत्र का समापन हो गया है और लोकसभा तथा राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई। 18वीं लोकसभा के दूसरे दूसरे सत्र के दौरान संसद में चार विधेयक पारित किये गये। वहीं चर्चा के बाद केन्द्रीय बजट से संबंधित विनियोग विधेयक पारित पारित किया गया। इसके अलावा मानसून सत्र के दौरान कुछ चयनित मंत्रालयों और विभागों की अनुदानों की मांगों पर चर्चा के बाद अनुदान मांगों को पारित किया गया।
लोकसभा की कार्यवाही को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि 22 जुलाई से आरंभ हुए इस सत्र के दौरान 15 बैठकों के दौरान 115 घंटे तक सदन की कार्यवाही चली। यानी 18वीं लोक सभा के दूसरे सत्र की कार्य-उत्पादकता 136 प्रतिशत रही है। केंद्रीय बजट पर 27 घंटे 19 मिनट तक चली चर्चा में 181 सदस्यों ने भाग लिया।राज्यसभा की कार्यवाही भी शुक्रवार को विपक्ष के वॉकआउट के कारण निर्धारित समय से एक दिन पहले ही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई। उच्च सदन की कार्यवाही 12 अगस्त तक प्रस्तावित थी। तीन बार के स्थगन के बाद जब सदन की कार्यवाही साढ़े तीन बजे आरंभ हुई तब सभापति जगदीप धनखड़ ने कुछ आवश्यक कामकाज निपटाने के बाद उच्च सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी
इन चार विधेयकों पर लगी मुहर
लोकसभा में सत्र के दौरान वक्फ (संशोधन) विधेयक समेत 12 सरकारी विधेयक पुरःस्थापित किए गए तथा 4 विधेयक पारित किए गए। वहीं सत्र के दौरान 65 गैर सरकारी विधेयक पुरःस्थापित किए गए। जबकि सदन में पारित किए गए महत्वपूर्ण विधेयकों में वित्त विधेयक,विनियोग विधेयक, जम्मू और कश्मीर विनियोग विधेयक और भारतीय वायुयान विधेयक शामिल है, जिन्हें राज्यसभा में भी पारित कराया गया। इसके अलावा केन्द्रीय बजट से संबंधित विनियोग विधेयक पारित पारित किया गया। वहीं मानसून सत्र के दौरान कुछ चयनित मंत्रालयों और विभागों की अनुदानों की मांगों पर चर्चा के बाद अनुदान मांगों को पारित किया गया। बिरला ने सदन में बताया कि सत्र के दौरान 86 तारांकित प्रश्नों के मौखिक उत्तर दिए गए। शून्य काल के दौरान सदस्यों ने अविलंबनीय लोक महत्व के 400 मामले उठाए और नियम 377 के अधीन 358 मामले उठाए गए। वहीं निदेश 73क के अधीन 25 वक्तव्य, सरकारी कार्य के बारे में संसदीय कार्य मंत्री द्वारा 2 वक्तव्य और मंत्रियों द्वारा तीन ‘सुओ मोटो स्टैट्मेन्ट’ सहित कुल 30 वक्तव्य दिए गए। सत्र के दौरान कुल 1345 पत्रों को सभा पटल पर रखा गया।
ध्यानाकर्षण प्रस्ताव व अल्पकालिक चर्चा
लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने जानकारी दी कि 22 जुलाई 2024 को ओलंपिक खेलों के लिए भारत की तैयारियों के संबंध में नियम 193 के तहत एक अल्पकालिक चर्चा हुई। इसी तरह दिनांक 31 जुलाई को देश के विभिन्न हिस्सों में भूस्खलन और बाढ़ के कारण जान-माल के नुकसान के विषय पर नियम 197 के अधीन एक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लिया गया।
—
राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा
राज्यसभा की कार्यवाही भी शुक्रवार को विपक्ष के वॉकआउट के कारण निर्धारित समय से एक दिन पहले ही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई। उच्च सदन की कार्यवाही 12 अगस्त तक प्रस्तावित थी। वहीं दोपहर के भोजन के बाद के सत्र में कई बार स्थगन के बाद जब सदन 3.30 बजे फिर से शुरू हुई, तो सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन के अंदर और बाहर विपक्षी सदस्यों के व्यवहार पर चिंता व्यक्त की। बाद में उन्होंने सदन की कार्यवाही 1554 बजे अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी। दोपहर के भोजन के बाद के सत्र में राज्यसभा की कार्यवाही कई बार स्थगित हुई, जबकि सुबह के सत्र में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच कई मुद्दों पर बहस हुई थी। इससे पहले दोपहर में उच्च सदन में सभापति जगदीप धनखड़ और अभिनेत्री-राजनेता जया बच्चन के बीच नोकझोंक हुई। जया बच्चन ने सभापति के बोलने के लहजे पर आपत्ति जताई, जबकि सभापति ने कहा कि उनके जैसी मशहूर हस्ती को भी शिष्टाचार का पालन करना चाहिए। इसके बाद दोपहर 2 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई, उपसभापति हरिवंश ने बिना कोई कारण बताए सदन को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया। दोपहर 2:30 बजे जब सदन फिर से बैठा, तो उन्होंने सदन को फिर से 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। दोपहर 3 बजे जब उच्च सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई, तो हरिवंश ने सदन को 3:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया था। राज्यसभा में भारतीय वायुयान विधेयक के पारित होते ही उच्च सदन की कार्यवाही को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई।