लोकसभा चुनाव 2024: 1625 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में हुई कैद
त्रिपुरा में सर्वाधिक 81.59 प्रतिशत और बिहार में सबसे कम 48.88 प्रतिशत वोट पड़े
21 राज्यों की 102 सीटों पर पहले चरण में संपन्न हुआ मतदान
LP Live, New Delhi: देश के सबसे बड़े लोकतांत्रिक पर्व लोकसभा चुनाव के पहले चरण में देश के 21 राज्यों की 102 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ। मसलन केंद्रीय मंत्रियों, पूर्व मुख्यमंत्रियों, पूर्व मंत्रियों, सांसदों, पूर्व सांसदो, विधायकों समेत 1625 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। इन राज्यों में सर्वाधिक 81.59 प्रतिशत मतदान त्रिपुरा और सबसे कम 48.88 प्रतिशत वोटिंग बिहार में दर्ज की गई।
लोकसभा चुनाव के लिए 102 सीटों पर शुक्रवार को हुए मतदान में 134 महिलाओं समेत चुनाव लड़ रहे 1625 प्रत्याशियों के सियासी भाग्य को मतदाताओं ने ईवीएम में कैद कर दिया है। इस चरण में सबसे ज्यादा 885 निर्दलीय प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जबकि राष्ट्रीय दलों में बसपा सबसे ज्यादा 86, भाजपा 77, कांग्रेस 56 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को चुनाव लड़ा रही है। इसके अलावा एडीएमके ने 36, डीएमके ने 22, समाजवादी पार्टी ने सात, डीएमडीके, सीपीआई(एम) और तृणमूल के पांच प्रत्याशी चुनावी जंग में हैं। राजद के चार, एनपीपी, सीपीआई और आप के दो-दो तथा एसडीएफ, एसकेएम के एक-एक प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा बाकी क्षेत्रीय, गैर मान्यता प्राप्त दलों के प्रत्याशियों की सियासी किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है। अरुणाचल प्रदेश की 60 और सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों के लिए भी लोकसभा के साथ ही मतदान कराया गया है। शुक्रवार को जिन 102 सीटों पर मतदान हुआ, 2019 में उनमें से एनडीए को 51 सीटें मिली थीं, जिनमें से भाजपा ने 40 सीटें हासिल कीं।
किस राज्य में कितना मतदान
देश में पहले चरण के चुनाव में सांय सात बजे तक तक उत्तर प्रदेश में 60.25 प्रतिशत, उत्तराखंड में 55.89 प्रतिाश्त, राजस्थान में 57.26 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 67.08 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 67.56 प्रतिशत, बिहार में 48.88 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 61.87 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 79.43 प्रतिशत, अरुणाचल प्रदेश में 70.47 प्रतिशत, जम्मू कश्मीर में 68.09 प्रतिशत, तमिलनाडु में 66.49 प्रतिशत, पुडुचेरी में 78.80 प्रतिशत, असम में 74.05 प्रतिशत, त्रिपुरा में 81.59 प्रतिशत, मणिपुर में 71.37 प्रतिशत, मेघालय में 74.50 प्रतिशत, मिजोरम में 56.60 प्रतिशत, नगालैंड में 56.91 प्रतिशत, सिक्किम में 80.03 प्रतिशत, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में 63.99 प्रतिशत और लक्षद्वीप में 59.02 प्रतिशत मतदान हुआ।दूसरी तरफ, अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के लिए 73.56 प्रतिशत और सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए 79.81 प्रतिशत मतदान हुआ।
किस दल के कितने प्रत्याशी
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए शुक्रवार को हुए मतदान में 134 महिला समेत 1625 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, जिनमें सर्वाधिक 885 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। राष्ट्रीय दलों में बसपा सबसे ज्यादा 86, भाजपा के 77, कांग्रेस के 56 के अलावा एडीएमके के 36, डीएमके के 22, समाजवादी पार्टी के सात, डीएमडीके, सीपीआई(एम) और तृणमूल के पांच प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो चुका है। वहीं राजद के चार, एनपीपी, सीपीआई और आप के दो-दो तथा एसडीएफ, एसकेएम के एक-एक प्रत्याशियों के साथ ही अनेक क्षेत्रीय, गैर मान्यता प्राप्त दलों के प्रत्याशियों की सियासी किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है।