मुजफ्फरनगर में हत्या, पंचेड़ा पुलिया पर मिला शव


LP Live, Muzaffarnagar: नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में पंचेडा पुलिया के पास नलकूप पर किसान की सिर कुचलकर हत्या कर की गई। रात दो बजे चेकिंग के लिए घूम रही एफएसटी टीम ने नलकूप पर शव पड़ा देख पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है ।

नई मंडी क्षेत्र में पंचेडा पुलिया के पास नलकूप पर पंचेडा कला निवासी विजय चौधरी की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई । शव उसके ही नलकूप पर पड़ा मिला। रात में चेकिंग के लिए घूम रही एफसीटी टीम नलकूप पर पानी लेने पहुंची तो शव देखकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। रात में नई मंडी कोतवाली प्रभारी बबलू सिंह पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी रात्रि में दी। पुलिस परिजनों से हत्या के खुलासे के संबंध में बातचीत कर रही है।
