उत्तर प्रदेश

भाकियू कार्यकर्ताओं ने अफसरों पर लगाए शोषण के आरोप

 

LP Live, Muzaffarnagar: भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को  कोतवाली में धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि विद्युत निगम के साथ तहसील के कर्मचारी किसानों, मजदूरों का शोषण कर रहे हैं। उनकी शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं होती है। इसके बाद एसडीएम के नाम ज्ञापन दिया गया।
भाकियू के नगराध्यक्ष राकेश चौधरी, युवा जिलाध्यक्ष कपिल सोम के नेतृत्व में कोतवाली पर कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। कहा कि विद्युत निगम के अधिकारी चेकिंग के नाम पर उपभोक्ताओं का शोषण करते हैं। उपभोक्ताओं के विरुद्ध मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। श्रमिक वर्ग के लोगों के घरों पर भारी-भरकम बिल भेजकर डराया जाता है। तहसील में भी कर्मचारी शिकायतों पर सुनवाई को तैयार नहीं है। बकायेदारी पर आरसी काटकर किसानों, लोगों को जेल भेजने की धमकी देते हैं। इन सभी समस्याओं का समाधान नहीं होने तक धरना जारी रहेगा।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button