उत्तर प्रदेशदिल्ली-एनसीआरदेशराजनीति

रेपिड रेल व मैट्रो ट्रेन में लागू होगा ‘वन इंडिया-वन टिकट’

नमो भारत और दिल्ली मेट्रो में हुआ समझौता ज्ञापन से करार

पीएम राष्ट्रीय गति शक्ति मास्टर प्लान के तहत सफर होगा आसान
LP Live, New Delhi: पीएम राष्ट्रीय गति शक्ति मास्टर प्लान के तहत नमो भारत ट्रेन(रेपिड रेल) और दिल्ली मेट्रो ट्रेन में यात्रा करने वालों के लिए अब सफर करना बेहद आसान हो जाएगा। यानी ‘वन इंडिया-वन टिकट’ के लिए डीएमआरसी और एनसीआरटीसी एक समझौता ज्ञापन करके टिकटिंग सिस्टम का एकीकरण करने का रास्ता साफ कर दिया।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने अपनी टिकटिंग प्रणालियों को एकीकृत करने के लिए बुधवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल और डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस करार से दिल्ली-एनसीआर के निवासियों को बिना किसी परेशानी के ‘वन इंडिया, वन टिकट’ पहल के अनुरूप दोनों जगहों पर यात्रा की सुविधा मिलेगी। इससे यात्रियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर नमो भारत यानी रेपिड रेल और दिल्ली मेट्रो के लिए क्यूआर कोड टिकट बुक करने की सुविधा मिलेगी। मसलन आरआरटीएस कनेक्ट ऐप के माध्यम से नमो भारत ट्रेन टिकट बुक करने वाले यात्री दिल्ली मेट्रो का टिकट भी बुक कर सकते हैं। इसी तरह डीएमआरसी मोबाइल ऐप के माध्यम से दिल्ली मेट्रो टिकट बुक करने वाले यात्री भी नमो भारत ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं।

इसके लिए डीएमआरसी और एनसीआरटीसी टिकटिंग सिस्टम के एकीकरण से एनसीआरटीसी मोबाइल ऐप पर एक यूनिक दिल्ली मेट्रो क्यूआर कोड और इसी तरह, डीएमआरसी मोबाइल ऐप पर एक नमो भारत क्यूआर कोड तैयार किया जा सकेगा। इस टिकटिंग सिस्टम एकीकरण की यह पहल पीएम राष्ट्रीय गति शक्ति मास्टर प्लान के तहत है। इस समझौते के होने से एनसीआरटीसी और डीएमआरसी नेटवर्क के बीच ट्रांजिशन

करते समय विभिन्न टिकटिंग ऐप्स के बीच स्विच करने की आवश्यकता समाप्त होगी।

दोनों रेल सेवाओं का नेटवर्क जुड़ा

यह समझौता दिल्ली से मेरठ तक संचालित हो रहे 42 किलोमीटर आरआरटीएस कॉरिडोर और 393 किलोमीटर डीएमआरसी नेटवर्क से बिना रुकावट के जुड़ा है। यह पहल आईआरसीटीसी प्लेटफॉर्म पर नमो भारत टिकट बुकिंग के लिए एनसीआरटीसी और आईआरसीटीसी के बीच हाल ही में हुए इसी तरह के समझौते के बाद की गई है। 180 किमी प्रतिघंटा की डिजाइन गति और 160 किमी प्रतिघंटा तक की परिचालन गति वाली नमो भारत ट्रेन इस क्षेत्र में यात्रा समय को एक तिहाई तक कम करती है। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के 82 किलोमीटर लंबे आरआरटीएस कॉरिडोर पर जून 2025 तक नमो भारत ट्रेन की सेवाएं संचालित करने का लक्ष्य निर्धारित है, जिससे एक घंटे से भी कम समय में लोग दिल्ली और मेरठ के बीच सफर कर सकेंगे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button