उत्तर प्रदेश

माध्यमिक विद्यालयों के लिए नए सत्र की कार्य योजना तैयार

LP Live, Muzaffarnagar: माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में बुधवार को आगामी सत्र को लेकर शैक्षिक पंचांग के अनुसार कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस दौरान माध्यमिक विद्यालय कार्ययोजना कैसे बनाए विषय पर समझाया गया, जिसमे जिले के सरकारी, अशासकीय सहायता प्राप्त तथा वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने भाग लिया।

लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में हुई कार्यशाला का शुभारंभ डीआइओएस गजेंद्र कुमार ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वल्लित कर किया। कार्यशाला में डीआइओएस गजेंद्र कुमार ने माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आगामी सत्र के लिए शैक्षिक पंचाग जारी कर प्रदेश के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, शिक्षाविदो से सुझाव आमंत्रित किए गए। इस दौरान शैक्षिक पंचांग में विभिन्न विषयों के शिक्षण के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विविध पाठ्य सहगामी गतिविधियों को भी सम्मिलित किया गया है। विद्यालयों में प्रति महीने के प्रथम शनिवार को सदनवार सांस्कृतिक गतिविधियों, नृत्य, गीत, वादन, नाटक, चित्रकला, रंगोली आदि, प्रत्येक द्वितीय शनिवार को सदनवार खेलकूद आधारित प्रतियोगिता, तृतीय शनिवार को साहित्यिक गतिविधियों तथा निबंध लेखन, भाषण, वाद-विवाद एवं सुलेख आदि तथा प्रत्येक चतुर्थ शनिवार को किशोर संसद ,सांस्कृतिक, साहित्यिक गतिविधियों पर आधारित सदनवार गतिविधियों का आयोजन शिक्षक-शिक्षिकाओं के सहयोग से कराने की जानकारी दी गई। प्रधानाचार्यों को विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिता, एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम, महापुरुषों की जयंती दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम ,पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम ,जल सरंक्षण कार्यक्रम, मिशन शक्ति अभियान, आजादी के अमृत महोत्सव आदि कार्यक्रमों को भी विद्यालय समय सारिणी में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार पर्याप्त स्थान देने की जानकारी दी गई। इस दौरान अन्य सुझाव के साथ शिक्षकों को दिशा-निर्देश दिए गए। कार्यशाला का सीधा प्रसारण यूट्यूब सहित विभिन्न आनलाइन प्लेटफोर्म पर किया गया, जिससे एक हजार से भी अधिक शिक्षक- शिक्षिकाओं ने सहभागिता की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य हरिओम गणपति सहस्त्रबुद्धे, प्रधानाचार्य डा. रणबीर सिंह, प्रधानाचार्य राकेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, सुधीर त्यागी, सोहन पाल, सुनील शर्मा, सलीम अहमद आदि मौजूद रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button