उत्तर प्रदेशशिक्षा
श्रीराम कालेज के 32 छात्रों को मिला कैंपस प्लेसमेंट


LP Live, Muzaffarnagar: श्री राम ग्रुप आपु कालेज में में कैंपस प्लेसमेंट के लिए आई कंपनी महिन्द्रा आटोमोबाइल्स लिमिटेड ने विभिन्न विभाग बीटेक, बीसीए, बीबीए एवं बीकॉम आदि पाठ्यक्रमों के 32 छात्र-छात्राओं का कैम्पस प्लेसमेंट किया। कंपनी प्रतिनिधी जीएम विनय त्यागी के साथ अन्य ने छात्रों का साक्षात्कार किया।
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के चीफ कोर्डिनेटर ने बताया कि कम्पनी ने छात्रों के चयन को दो चरण हुए। प्रथम चरण में टैक्निकल साक्षात्कार और दूसरे चरण में एचआर साक्षात्कार हुआ। प्रथम चरण में 97 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, इनमें से 69 छात्र दूसरे चरण साक्षात्कार में सम्मिलित हुए। कम्पनी ने अन्तिम रूप से 32 छात्रों का चयन किया। चयनित होने वालों को कालेज चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने उत्साहवर्धन किया।
https://youtube.com/shorts/zGMvOt1xst8?si=F6LePZ2-GFwFxpQZ
