फैस पेटिंग प्रतियोगिता में दिखा विभिन्न विद्यालयों के छात्रों का हुनर


LP Live, Muzaffarnagar:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम राष्ट्रीय कला मंच के तत्वाधान में श्री राम कालेज में हुनरबाज फैस पेंटिग प्रतियोगिता हुई। फेस पेंटिंग व महिलाओं पर अत्याचार विषय पर हुई प्रतियोगिता में 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया। इसमें प्रथम पुरस्कार धारणा शर्मा एवं अदिति भागवंती कन्या इंटर कालेज, मुबशरीन डीएवी कालेज को मिला। द्वितीय पुरस्कार बीएसवीएम से खुशी तथा अक्षरा, भागवंती कन्या इंटर कालेज, काजल श्रीराम कालेज का मिला। तृतीय पुरस्कार अनमोल गोल्डन पब्लिक स्कूल, श्रुति, भागवंती कन्या इंटर कालेज व कार्तिक एसडी डिग्री कालेज को मिला। सांत्वना पुरस्कार कनिष्का गर्ग, अलीशा वर्मा, इशिका, केशव, कृष्णा व संगम को मिला।

प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री राम ग्रुप आफ कालेज के संस्थापक डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने किया। इसमें नगर के विभिन कॉलेज और स्कूलो से आये लगभग 500 विद्यार्थिओं ने प्रतिभाग किया। जिसमे जैन कन्या डिग्री कालेज, डीएवी डिग्री कालेज, एसडी मैनेजमेंट कालेज, भागवंती कन्या इंटर कालेज, केंद्रीय विद्यालय स्कूल, द एस डी स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, एसडी डिग्री कालेज, डीएस पब्लिक स्कूल, जेपी पब्लिक स्कूल, लाला जगदीश प्रसाद कालेज, राजकीय इंटर स्कूल, स्टेपिंग स्टोन, गोल्डन पब्लिक स्कूल आदि शामिल रहे।
इस अवसर पर प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सभी प्रतिभागिओं के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया। निर्धारित समय के अंदर ही सभी प्रतिभागिओं ने रचनात्मकता एवं अपने क्रिएटिव स्किल्स की बहुत शानदार तरीके से प्रस्तुति दी। प्रतिभागिओं ने दिए गए शीर्षक महिलाओं पर अत्याचार को अपने भाव से विभिन्न तरीके से प्रस्तुत किया जिसमें 2 डी एवं 3 डी तकनीकी का प्रयोग करते हुए अपने भाव को प्रकट किया। कार्यक्रम में प्रतिभागिओं के साथ आये अध्यापक और अध्यापिकाओं ने श्री राम के ललित कला विभाग में विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित कार्य एवं कलाकृतिओं का अवलोकन किया तथा कॉलेज छात्र-छात्राओं द्वारा किये गये कार्यो की प्रशंसा की।
