

LP Live, Chandigarh: हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 25 अगस्त से शुरू होगा, जिकसी राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सोमवार को संविधान के सत्र बुलाने के आदेश जारी किए हैं।
यह जानकारी देते हुए सोमवार को हरियाणा विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी अधिसूचना के तहत दी गई है। इस सत्र में विपक्ष सरकार को घेरने के लिए नूंह और गुरुग्राम सांप्रदायिक हिंसा, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी समेत कई मुद्दे उठाने की रणनीति बना रहा है। मानसून सत्र के बारे हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि सत्र 25 अगस्त शुक्रवार को सुबह 11 बजे शुरू होगा। इससे पूर्व कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) की बैठक बुलाई जाएगी। इसमें सत्र के दौरान होने वाले कार्य पर चर्चा होगी। सत्र की समय अवधि भी बीएसी की बैठक में तय की जाएगी।

विस अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि यह सत्र कार्य उत्पादकता की दृष्टि से काफी प्रभावी रहेगा। उन्होंने सभी विधायकों से अपील की कि वे पूरी तैयारी के साथ सत्र में भाग लें।
