महाकुम्भ: ‘मकर संक्रांति’ पर 3.50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान
श्रद्धालुओं पर हैलीकाप्टर से मंगलवार को भी की गई फूलो की वर्षा


महाकुंभ की सुरक्षा में तैनात हैं 60 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी
LP Live, Prayagraj: महाकुंभ प्रयागराज में ‘मकर संक्रांति’ पर आस्था, समता और एकता के महासमागम में पवित्र संगम में 3.50 करोड़ से अधिक पूज्य संतों और श्रद्धालुओं ने आस्था की पवित्र डुबकी लगाकर स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया। मंगलवार को भी महाकुंभ में उमड़े करोड़ो श्रद्धालुओं का स्वागत हैलीकाप्टरों से फूलों की वर्षा करके किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से महाकुंभ नगर में जमीन से आसमान तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये और साठ हजार से भी ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात है।
प्रयागराज के महाकुंभ में ‘मकर संक्रांति’ के मौके पर प्रथम अमृत स्नान पर्व पर मंगलवार को 3.50 करोड़ से अधिक पूज्य संतों और श्रद्धालुओं ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान करके पुण्य लाभ अर्जित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशानिर्देश पर मेले में आए श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। आसमान से अपने ऊपर स्वागत के फूल गिरते देख श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। पुष्पवर्षा के साथ पहले से गुंजित गुरु गोरक्षनाथ के जयकारे की गति तेज और ध्वनि गगनभेदी हो गई। श्रद्धालुओं ने कहा कि मुख्यमंत्री की यह पहल हृदय को स्पंदित करने वाली है। मेले में सनातन धर्म के आधार सभी पूज्य अखाड़ों, महाकुम्भ मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वच्छताकर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं धार्मिक संस्थाओं, नाविकों तथा महाकुम्भ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद तथा प्रदेश वासियों को बधाई दी जा रही है।

चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के इंतजाम
महाकुंभ मेला 2025 पर उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने कहा कि प्रयागराज में रहने वाले लोगों और महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था की है। लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 60 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। शासन ने किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए भी व्यवस्था की है। प्रसाद ने कहा कि महाकुंभ के दृष्टिगत प्रयागराज के आस-पास के धार्मिक स्थलों (वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, मिर्जापुर एवं चित्रकूट और मथुरा आदि) पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु उत्कृष्ट व्यवस्थाएं की गईं हैं। जो भी यहां (महाकुंभ) आए, एक अच्छा अनुभव लेकर वापस जाए, यह सुनिश्चित करने के लिए सब कुछ किया गया है। श्रद्धालुओं के सुखद अनुभव के लिए टेंट सिटी, अतिरिक्त शौचालय, रहने-खाने की सुविधा आदि हर चीज का ध्यान रखा गया है।
लोक गायिका मालिनी अवस्थी महाकुंभ में पहुंचीं
महाकुंभ में लोक गायिका मालिनी अवस्थी भी पहुंची हैं। जहां उन्होंने बातचीत करते हुए कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर जब हम सभी ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई, तो यह अहसास अद्भूत था। ऐसे ठंडे मौसम में जब लोग अपने कम्बलों से बाहर नहीं निकलते, बच्चे और बुजुर्ग सभी ने त्रिवेणी में डुबकी लगाकर अत्यधिक उत्साह दिखाया है। पूरे आयोजन का प्रबंधन बेहद अच्छा रहा है।
