उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगदेशसाहित्य- कला संस्कृति,अध्यात्म

महाकुंभ: बसंत पंचमी पर्व पर अमृत स्नान के लिए 2.57 करोड़ ने लगाई डुबकी

प्रयागराज महाकुंभ में अब तक 36.54 करोड़ श्रद्धालु संगम में कर चुके हैं स्नान

मां सरस्वती का ध्यान कर संगम तट पर 10 लाख कल्पवासियों का स्नान
LP Live,Prayagraj: बसंत पंचमी के पर्व पर प्रयागराज महाकुम्भ में संगम तट पर सोमवार की शाम तक 2.57 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने अमृत स्नान किया, जिसमें 10 लाख से अधिक कल्पवासी भी शामिल है। महाकुंभ मेले में दो फरवरी तक 34.97 से ज्यादा श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं, जबकि सोमवार रात आठ बजे  तक यह आंकड़ा बढ़कर 36.54 करोड़ से ज्यादा हो चुका है। सरकार को इस महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। जिस प्रकार महाकुंभ में आस्था के स्नान के लिए पूरे विश्व से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है उसे देखते हुए महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं का यह आंकड़ा इस अनुमान को भी पार कर सकता है।

पौराणिक कथा के अनुसार बसंत पंचमी के दिन कला, संस्कृति, विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती का प्राकट्य हुआ था। प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर मां सरस्वती का पूजन कर अमृत स्नान करने की परंपरा है। आज सुबह से ही अखाड़ों ने परंपरा के अनुसार दिव्य शोभा यात्रा के साथ अमृत स्नान किया। इसके साथ ही करोंड़ों की संख्य़ा में श्रद्धालुओं के साथ कल्पवासियों ने भी पवित्र त्रिवेणी स्नान किया। कल्पवासियों ने विधि पूर्वक व्रत का पालन करते हुए सुबह से ही संगम में स्नान कर सूर्य को अर्घ्य देते हुए सरस्वती पूजन भी किया। बसंत पंचमी पर महाकुम्भ में भारत के हर राज्य और हर जाति लोगों ने एक साथ संगम में अमृत स्नान किया। सोमवार की शाम तक सोमवार को अमृत स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 2.33 करोड़ से ज्यादा आंकी गई है।

आस्था का संगम बना महाकुंभ
महाकुम्भ के इस ऐतिहासिक मौके पर संगम का तट भारतीय और विदेशी श्रद्धालुओं से पूरी तरह से भर गया। आस्था का ऐसा संगम हुआ कि संगम की रेत तक नजर नहीं आ रही थी। हर जगह सिर्फ मुंड ही मुंड नजर आ रहे थे। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, असम, बिहार, केरल, आंध्र प्रदेश समेत हर राज्य, हर जाति के लोग और अन्य देशों से आए विदेशी नागरिकों ने संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया। अमेरिकी, इजरायली, फ्रांसीसी समेत कई अन्य देशों के नागरिक गंगा स्नान करते हुए भारत की सनातन संस्कृति से अभिभूत हुए। वे भी बम बम भोले के नारे लगाते हुए उत्साह से झूमते नजर आए। महाकुम्भ में दुनिया भर के कई देशों के नागरिकों ने भाग लिया और भारत की संस्कृति को अनुभव किया। विदेशी श्रद्धालु भारत की सनातन संस्कृति से गहरे प्रभावित हुए और परिवार के साथ गंगा में स्नान किया। संगम के तट पर जय श्री राम और हर हर गंगे के उद्घोष से माहौल बना और श्रद्धालु श्रद्धा से गंगा में डुबकी लगाते रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button