

हरियाणा के पानीपत बना बना टेक्टाइल हब पर मोदी ने कही ये बात
LP Live, New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करतु हुए शुरुआत की और कहा कि इस हमले से देश के लोगों में जो आक्रोश है, उसके लिए आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ न्याय जरुर होगा।
उन्होंने कहा कि हमारे देश के लोगों में जो आक्रोश है, वो पूरी दुनिया में भी है। इस जघन्य तरीके से किए गए आतंकी हमले की सबने कड़ी निंदा की। पूरा विश्व आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में 140 करोड़ भारतीयों के साथ खड़ा है। पीएम मोदी ने कहा कि हमले के पीड़ितों को न्याय मिलेगा। पीएम ने कहा कि पहलगाम में हुआ ये हमला, आतंक के सरपरस्तों की हताशा उनकी कायरता को दिखाता है। ऐसे समय में जब कश्मीर में शांति लौट रही थी, स्कूल-कॉलेजों में एक वाइब्रेंसी थी, निर्माण कार्यों में अभूतपूर्व गति आई थी, लोकतंत्र मजबूत हो रहा था, पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही थी। देश के दुश्मनों को, जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों को ये रास नहीं आया।
आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई
पीएम मोदी ने कहा कि आतंकी और आतंक के आका चाहते हैं, कश्मीर फिर से तबाह हो जाए और इसलिए इतनी बड़ी साजिश को अंजाम दिया। आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में देश की एकता, 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता, हमारी सबसे बड़ी ताकत है। यही एकता, आतंकवाद के खिलाफ हमारी निर्णायक लड़ाई का आधार है। पीएम ने कहा हमें देश के सामने आई इस चुनौती का सामना करने के लिए अपने संकल्पों को मजबूत करना है। हमें एक राष्ट्र के रूप में दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रदर्शन करना है। आज दुनिया देख रही है, इस आतंकी हमले के बाद पूरा देश एक स्वर में बोल रहा है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को फिर भरोसा देता हूं कि उन्हें न्याय मिलेगा, न्याय मिलकर रहेगा। इस हमले के दोषियों और साजिश रचने वालों को कठोरतम जवाब दिया जाएगा।

पानीपत ‘टैक्सटाइल वेस्ट’ से निपटने में ग्लोबल हब
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में हरियाणा के खिलाड़ियों और कपड़ा उद्योग की तारीफ की और कहा कि पानीपत में 90 देशों से आ रहा रग्ज, बन रहा धागा व कपड़ा, सालाना कारोबार 3,650 हजार करोड़ वेस्ट कपड़े (रग्ज) से पानीपत जिले का सालाना कारोबार लगभग 3,650 हजार करोड़ पहुंच गया है। लगभग 350-400 उद्योगों में रग्ज से री-साइकिलिंग होकर धागा और कपड़ा बनता है। जिले के 140-150 गोदामों में रग्ज स्टोर होता है। प्रत्येक दिन लगभग 20 लाख किलोग्राम धागा का उत्पादन हो रहा है। इसके अलावा यहां पैट बोतल री-साइकिल कर भी पालिएस्टर यार्न भी बनाया जा रहा है। इससे कपड़े तक बन रहे हैं।
हरियाणवी खिलाड़ियों की तारीफ
प्रधानमंत्री ने पैरा गेम्स का जिक्र करते हुए कहा कि ‘मैं खेलो इंडिया पैरा गेम्स में हिस्सा लेने वाले सभी दिव्यांग खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रयासों के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने हरियाणा, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन खेलों के दौरान हमारे दिव्यांग खिलाड़ियों ने 18 राष्ट्रीय रिकार्ड भी बनाए, जिनमें से 12 तो हमारी महिला खिलाड़ियों के नाम रहे। वहीं प्रधानमंत्री ने अपने इस कार्यक्रम में वैज्ञानिक और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के पूर्व प्रमुख के. कस्तूरीरंगन को भी श्रद्धांजलि दी। कस्तूरीरंगन का शुक्रवार को निधन हो गया था। मोदी ने कहा कि देश के प्रति कस्तूरीरंगन की नि:स्वार्थ सेवा और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
