मध्य प्रदेश: इंदौर से रतलाम जाती डेमू ट्रेन में लगी आग
सायरन बजते ही ट्रेन में सवार यात्रियों मची अफरा तफरी


सामान के साथ खेतों में कूदकर भागे यात्री, किसानों ने सिंचाई के पाइप से आग पर पाया काबू
LP Live, Ratlam(MP): देश में ट्रेन हासदे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। रविवार की शाम मध्य प्रदेश में इंदौर से रतलाम जा रही एक डेमू ट्रेन के इंजन में लगी आग के बाद यात्रियों में ऐसी अफरातफरी मची कि ट्रेन के रुकते ही ट्रेन में सवार यात्री अपने सामान के साथ खेतों में कूदकर भागते नजर आए। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
बताया जा रहा है कि रविवार को इंदौर से रतलाम जा रही डेमू पैसेंजर ट्रेन जब रुनिजा से रवाना होकर शाम करीब 5:07 बजे प्रीतमनगर स्टेशन के पास पहुंची तो उसके इंजन से धुंआ उठता देख चालक ने ट्रेन को रोक दिया और इंजन में रखे अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बुझाने में कामयाबी नहीं मिली। इस पर इंजन का साइरन बजते ही यात्रियों का ध्यान इंजन में लगी आग की ओर गया तो उनमें उनमें अफरा तफरी मच गई। इस अफरा तफरी के बीच यात्री अपने सामान के साथ खेतों में कूदने के बाद भागने लगे। रेलवे ट्रेक के किनारे खेतों में मौजूद किसानों, ग्रामीणों ने खेत में सिंचाई के लिए लगाए मोटरपंप, पाइप से पानी डालकर आग पर काबू पाया। यह ट्रेन करीब 40 मिनट तक रास्ते में ही खड़ी रही। सूचना मिलने पर अग्निशमन दल की गाड़ियां मौके पर रवाना की गई, लेकिन गाड़ियों को मौके पर जाने तक कोई रास्ता नहीं था। हालांकि रेलवे ट्रैक किनारे खेतों में फसल के लिए सिंचाई कर रहे किसानों के पास पर्याप्त साधन होने से किसानों, ग्रामीणों ने इंजन तक पाइप लाकर पानी पर आग पर काबू पाया लिया।

राहत ट्रेन मौके पर पहुंची
रेलवे के सूत्रों के अनुसार घटना की जानकारी पर रेलवे कंट्रोल से हूटर बजते ही राहत ट्रेन को मौके पर रवाना किया गया। हो गई। आग बुझाने के बाद रेक में अल्टरनेट इंजन से ट्रेन रतलाम की ओर रवाना किया गया। इस हादसे के कारण मुख्यालय से मिले निर्देश पर कुछ दूरी पर फिर से ट्रेन रोक दी गई। रेलवे के आला अधिकारी भी तकनीकी टीम के साथ जांच करने मौके पर पहुंचे। वहीं वैकल्पिक इंजन से इस ट्रेन को रतलाम रवाना किया गया।
