मथुरा में शुरु हुई आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक
संघ के 46 प्रांतों से 393 वरिष्ठ पदाधिकारी कर रहे हैं भागीदारी
संघ के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों के अलावा अन्य मुद्दों पर होगा मंथन
LP Live, Mathura: सरसंघचालक मोहन भागवत ने मथुरा में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक का शुभारंभ किया। इस बैठक में संघ के 46 प्रांतों के 393 वरिष्ठ पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं, जहां संघ के शताब्दी वर्ष पर होने वाले आयोजनों और अन्य नीतियों पर मंथन होगा।
आरएसएस के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की दो दिवसीय बैठक मथुरा के पास गऊ ग्राम शुरु हुई, जिसकी शुरुआत संघ प्रमुख मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि करके की। यह बैठक 26 अक्टूबर की शाम तक चलेगी। बैठक में सभी छह सह सरकार्यवाह और सभी अखिल भारतीय पदाधिकारी संघ रचना से 46 प्रांतों के संघ चालक और सह संघ चालक क्षेत्र संघ चालक, प्रचारक समेत 393 लोग हिस्सा लेंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर के अनुसार इस बैठक में आरएसएस 100वें साल में प्रवेश करने पर देशभर में शताब्दी वर्ष पर किस प्रकार आयोजन करके सामाजिक समरसता को मजबूती दी जाए जैसे मुद्दों पर मंथन किया जा रहा है। वहीं संघ सभी मंडल और नगरों तक अपना विस्तार करने पर भी चर्चा होगी। ठाकुर ने बताया कि बैठक में पंच परिवर्तन के मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी। सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वआधारित जीवन शैली और नागरिक कर्तव्य को लेकर संघ के पदाधिकारी विचार करेंगे कि स्वयंसेवक इन विषयों को समाज में कैसे ले जाएं।