करियरतमिलनाडुदेशशिक्षाहरियाणा

भारत स्काउट्स और गाइड्स के डायमंड जुबली में होंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू

राष्ट्रपति भवन में चीफ नेशनल कमिश्नर केके खंडेलवाल ने दिया आमंत्रण

LP Live, New Delhi: भारत स्काउट्स और गाइड्स के डायमंड जुबली जंबूरी का उद्घाटन राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू करेंगी। इसके लिए भारत स्काउट्स और गाइड्स के चीफ नेशनल कमिश्नर एवं हरियाणा स्टेट चीफ कमिश्नर डॉ. के.के. खंडेलवाल ने राष्ट्रपति भवन में उन्हें मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रण पत्र देकर न्यौता दिया।

युवा सशक्तिकरण और सामुदायिक सेवा के प्रति समर्पित एक प्रमुख राष्ट्रीय आंदोलन के रुप भारत स्काउट्स और गाइड्स के चीफ नेशनल कमिश्नर एवं सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डॉ. के.के. खंडेलवाल ने राष्ट्रपति भवन में भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें आगामी 28 जनवरी से 3 फरवरी 2025 तक तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के मणप्पाराई स्थित एसआईपीसीओटी इंडस्ट्रियल पार्क में आयोजित भारत स्काउट्स और गाइड्स के डायमंड जुबली जंबूरी के लिए मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित करते हुए अनुरोध किया है कि वे वह 28 जनवरी 2025 को शाम 4:00 बजे जंबूरी का उद्घाटन करें या 2 फरवरी 2025 को शाम 4:00 बजे समापन समारोह में शामिल हों। राष्ट्रपति की उपस्थिति ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के मूल्यों को फिर से पुष्ट करेगी और युवाओं को एक विकसित और एकजुट भारत की परिकल्पना में योगदान देने के लिए प्रेरित करेगी। यह आयोजन भारत स्काउट्स और गाइड्स के 75 गौरवशाली वर्षों का जश्न मनाने वाले वर्षभर के आयोजनों का प्रमुख हिस्सा है।

देश विदेश के 21 हजार प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा
डायमंड जुबली जंबूरी के इस आयोजन में हरियाणा से 875 स्काउट्स और गाइड्स समेत देशभर के लगभग 20 हजार स्काउट्स और गाइड्स के साथ-साथ एशिया-प्रशांत क्षेत्र और अन्य देशों के 1,000 अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों को एक साथ लाएगा। ‘सशक्त युवा, विकसित भारत’ की थीम पर आधारित यह कार्यक्रम युवा सशक्तिकरण, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और नेतृत्व विकास का उत्सव मनाएगा और ‘वसुधैव कुटुंबकम’ यानी पूरी दुनिया एक परिवार है की शाश्वत भावना को दर्शाएगा।

राष्ट्रपति को भेंट की पुस्तक
भारत स्काउट्स और गाइड्स जैसे इस आंदोलन के प्रमुख डॉ. के.के. खंडेलवाल ने इस मौके पर राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू को अपनी नवीनतम पुस्तक ‘ऑर्गेनाइजिंग स्काउट्स एंड गाइड्स जंबूरी’ भेंट की। यह पुस्तक बड़े आयोजनों के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं और संगठनात्मक रणनीतियों को समेटे हुए है, जो भारत स्काउट्स और गाइड्स के ज्ञान साझा करने की परंपरा को और समृद्ध करती है। भारत स्काउट्स और गाइड्स ने जनवरी 2023 में राजस्थान के पाली में आयोजित 18वें राष्ट्रीय जंबूरी में राष्ट्रपति की गरिमामयी उपस्थिति की सराहना की। महामहिम राष्ट्रपति ने उनके न्यौते को स्वीकार करने पर आभार जताते हुए ड़ा. खंडेलवाल ने कहा कि उनकी भागीदारी इस ऐतिहासिक अवसर के महत्व को बढ़ाएगी और सभी प्रतिभागियों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ेगी।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button