

भारतीय क्रिकेट में आलराउंडर के रुप में रहा बड़ा कीर्तिमान
LP Live, New Delhi: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर और भारत के ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने बुधवार को गाबा टेस्ट खत्म होने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया। रविचंद्रन अश्विन भारतीय टेस्ट इतिहास के अब तक के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से एक रहे हैं। आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 106 मैचों में 537 विकेट हासिल किए. जिनमें 37 बार पांच या उससे अधिक विकेट उनके नाम हैं। वहीं 8 बार उन्होंने मैच में 10 विकेट लि।

भारतीय दिग्गज क्रिकेटर आर. अश्विन 106 टेस्ट खेलने के अलावा 116 वनडे और 65 टी20 में भी टीम इंडिया का हिस्सा रहे। आस्ट्रेलिया के गाबा स्टेडियम में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट ड्रा होने के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय दिग्गज क्रिकेटर रविन्द्रन अश्विन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा होने का ऐलान किया। 38 साल के भारतीय स्पिनर गेंदबाज अश्विन भारत के लिए कई रिकॉर्ड बना चुका है। वह टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में सातवें स्थान पर हैं। अश्विन के नाम 106 टेस्ट में 537 विकेट हैं। 59 रन देकर सात विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। उनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 106 मैचों में 537 विकेट हासिल किए। उनके नाम 37 फाइव विकेट हॉल हैं और 8 बार उन्होंने मैच में 10 विकेट लिए। अश्विन ने 116 वनडे में 156 विकेट और 65 टी20 में अश्विन ने 72 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका औसत 24.00 का और स्ट्राइक रेट 50.73 का रहा है। अश्विन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय में अनिल कुंबले के बाद दूसरे नंबर पर हैं। कुंबले के नाम 619 टेस्ट विकेट थे।
बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन
भारतीय क्रिकेट के लिए आर अश्विन ने टेस्ट मैचों में काफी रन भी बनाए हैं। उनके नाम टेस्ट में 3503 रन हैं। इस दौरान उनका औसत 25.75 का रहा है। अश्विन के नाम टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर 124 रन का रहा है। उन्होंने छह शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा वनडे में उन्होंने 16.44 की औसत से 707 रन और टी20 में 114.99 के स्ट्राइक रेट से 184 रन बनाए हैं।
