भारतीय सेना ने एलओसी पर ढ़ेर किये 7 पाकिस्तानी घुसपैठियें
मारे गये घुसपैठियों में अल-बदर का कुख्यात आतंकी भी शामिल


सीमा पर सेना ने घुसपैठ रोकने को बिछाई बारुदी सुरंगे
LP Live, Jammu-Kashmir: भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है, लेकिन जम्मू कश्मीर में चलाए जा रहे भारतीय सेना और सुरक्षा बलो के अभियान के सामने पाकिस्तानियों को मुंह की खानी पड़ रही है। इसी का नतीजा है कि भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर की कृष्णा घाटी इलाके में भारत-पाक सीमा यानी नियंत्रण रेखा पर सात पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया है, जिनमें अल-बदर के आतंकवादी और पाकिस्तानी सेना के जवान भी शामिल थे।
जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना की इस कार्यवाही के मुताबिक ये पाकिस्तानी घुसपैठिए भारतीय चौकी पर हमला करने की कोशिश कर रहे थे। । सूत्रों के अनुसार 4-5 फरवरी की रात को नियंत्रण रेखा पर सेना द्वारा ढ़ेर किये गये 7 घुसपैठियों में पाकिस्तान के कुख्यात बॉर्डर एक्शन टीम के सदस्य भी शामिल थे, जिनमें आतंकी संगठन अल-बदर के आतंकी ओर कुछ पाकिस्तानी सेना के जवान भी थे। पाकिस्तानी घुसपैठियों और आतंकियों का मकसद भारतीय सैनिकों पर हमलाकर उन्हें कमजोर करना था। भारतीय सेना ने अपनी चौकसी और तत्परता से इन हमलों को नाकाम कर दिया। मारे गए आतंकियों में अल-बदर संगठन के सदस्य भी थे, जो कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए सक्रिय हैं।
एलओसी पर सख्त निगरानी
भारतीय सेना और सुरक्षा बलों ने एलओसी और जम्मू कश्मीर की निगरानी के तहत सीमा से घुसपैठ रोकने के लिए नियंत्रण रेखा (एलओसी) के आसपास बारूदी सुरंगें बिछाई हैं। इसके अलावा रात में देखने वाले उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक निगरानी और सैनिकों की सतर्कता जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ रोकने की व्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। आमतौर पर एलओसी के नजदीकी क्षेत्र को ‘नो मैन्स लैंड’ कहा जाता है, जिसका मतलब है कि कोई भी इस जमीन पर नहीं आ सकता।
