

LP Live, Patna: बिहार के नए राज्यपाल के रुप में आरिफ मोहम्मद खान ने पद और गोपनीयता की शपथ लेने के बाद कार्यभार ग्रहण कर लिया है। खान ने राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का स्थान लिया, जिन्हें केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
पटना स्थित राजभवन में आयोजित एक समारोह में गुरुवार को बिहार के नए राज्यपाल के रूप में पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार के राज्यपाल के रूप में शपथ लेने से पहले बांस घाट पर देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद को श्रद्धांजलि दी। बिहार के राज्यपाल के रुप में पदभार ग्रहण करते हुए आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि वह बिहार एक सेवक के तौर पर आये हैं और वह बिहार के लोगों और उनके कल्याण के लिए निरंतर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों में जबरदस्त क्षमता है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग पूरे देश की व्यवस्था चला रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों में क्षमता की वजह से बिहार भी आगे जाएगा और देश में आगे जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के अलावा राज्य के अन्य मंत्री और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। गौरतलब है कि बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है, जिनके स्थान पर आरिफ मो. खान बिहार के नए राज्यपाल नियुक्त किये गये।
