

LP Live, Karnal: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में 45 से 60 साल तक अविवाहित पुरूष एवं महिला को पेंशन देने की योजना पर सरकार विचार कर रही है। इस योजना पर सरकार करीब एक माह के अंदर फैसला लेगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह बात रविवार को करनाल जिले के गांव कलामपुरा में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान उस समय दी, जब एक 60 वर्षीय अविवाहित बुजुर्ग ने मुख्यमंत्री के समक्ष पेंशन संबंधी शिकायत रखी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीपीपी बनने से अब 60 वर्ष की आयु पूरी होते ही अपने आप बुढ़ापा पेंशन शुरू हो जाती है। इसके लिए किसी को फॉर्म भरने की जरूरत नहीं पड़ती। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने से पहले पेंशन 1000 रुपये प्रतिमाह थी, जो आज बढ़कर 2750 रुपए हो गई है। जल्द ही इसमें और बढ़ोतरी होगी। एक बुजुर्ग महिला ने पेंशन नहीं आने की समस्या बताई तो मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों से मौके पर ही चेक करवाया और समस्या का समाधान करने के आदेश दिए। एक अन्य महिला द्वारा राशन कार्ड कटने संबंधी शिकायत पर तत्काल उसका राशन कार्ड बनाने का आदेश दिया। साथ ही उनके परिवार की आमदनी की जांच करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव कलामपुरा के विकास पर सरकार की ओर से 6 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है तथा सामुदायिक केन्द्र के निर्माण को भी पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश दिए कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रविवार को मीटिंग करने के लिए जगह मुहैया करवानी होगी।

संस्कृति मॉडल स्कूल की सौगात
मनोहर लाल ने गांव कलामपुरा में संस्कृति मॉडल स्कूल बनाने की घोषणा की। वहीं उन्होंने राजकीय स्कूल के नए भवन का निर्माण करने और काछवा से कलामपुरा तक सड़क का अगले दो महीने में निर्माण करने के लिए भी अधिकारियों को आदेश दिए। इसके अलावा राजकीय स्कूल में वॉलीबॉल खेल मैदान बनाने के साथ-साथ तालाब का जीर्णोद्धार करने की भी घोषणा की। इसके अलावा सरपंच द्वारा रखी गई 19 मांगों का अध्ययन करने के बाद सभी को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
गांवों में मिलेगी इंटरनेट सेवा
मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को आदेश दिए कि करनाल के सभी गांवों में बीएसएनएल के सहयोग से इंटरनेट सेवाएं दी जाएं, क्योंकि आज के समय में 70 से 80 प्रतिशत कार्य ऑनलाईन प्रणाली से किए जाते हैं। इसलिए गांव में इंटरनेट सेवा का होना जरूरी है और करनाल पहला ऐसा जिला होगा जहां प्रत्येक गांव में बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा उपलब्ध होगी। वहीं सीएम ने गांव कलामपुरा में बैंक खोलने की मांग पर बोलते हुए कहा कि जिस गांव में कॉपरेटिव बैंक की शाखा नहीं है। उस गांव में एलडीएम के माध्यम से दूसरे बैंक की मोबाईल सेवा का लाभ दिया जाए।
