

गृहमंत्रालय ने सभी राज्यों को दिये मॉक ड्रिल आयेाजित करने के निर्देश
LP Live, New Delhi: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी हमले के बाद देश गुस्से में है। इस हमले से बाद से ही भारत की ओर से ठोस कार्रवाई को इंतजार पूरा देश कर रहा है। केंद्र सरकार की आतंकवाद के खिलाफ जारी कार्रवाई के कारण पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसी के एक हिस्से में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों को बुधवार को 7 मई को सिविल डिफेंस ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने मॉक ड्रिल के दौरान देश के राज्यों को हवाई हमले पर अलर्ट करने वाले सायरन लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं। किसी भी तरह के हवाई हमले की स्थित में ये सायरन बजने लगते हैं ताकि लोग आस पास किसी सुरक्षित जगह पर खुद को छुपा सकें। ऐसे सायरन युद्ध की स्थिति में काम आते हैं। केंद्र सरकार नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार कदम उठा रही है। इसी सिलसिले में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के जरिए नागरिक सुरक्षा को प्रभावी बनाने और किसी भी आपातकालीन स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास है।

ऐसे उपायों के साथ होगी मॉक ड्रिल
केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार इस मौके पर एयर रेड वार्निंग सायरन का परीक्षण होगा, जिसके तहत किसी भी हवाई हमले या आपात स्थिति में नागरिकों को सचेत करने के लिए एयर रेड सायरन चलाए जाएंगे। वहीं नागरिकों और छात्रों को सिखाया जाएगा कि आपातकालीन स्थिति में खुद को और दूसरों को सुरक्षित कैसे रखा जाए। इस दौरान क्रैश ब्लैकआउट के उपायों के तहत हमले के दौरान शत्रु की नजर से बचाने के लिए सभी रोशनी बंद कर दी जाएगी। वहीं महत्वपूर्ण संस्थानों और संयंत्रों को सुरक्षित रखने के लिए जल्दी से छुपाने के उपाय किए जाएंगे। इसके अलावा किसी भी आपातकाल में नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए निकासी योजनाओं का अभ्यास किया जाएगा। गृह मंत्रालय ने इस मॉक ड्रिल को गंभीरता से आयोजित करने और रिपोर्ट मंत्रालय तक पहुंचाने का आदेश दिया है। यह मॉक ड्रिल नागरिकों में जागरूकता और सतर्कता बढ़ाने में मदद करेगी।
भारत-पाक सीमा पर गोलीबारी जारी
पिछले 11 रातों से पाकिस्तान की ओर से लगातार नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी की जा रही है। बिना किसी उकसावे के की जा रही इस फायरिंग का भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है। ऐसे माहौल में जब सीमा पर तनाव चरम पर है, भारत के गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को मॉक ड्रिल करने की सख्त एडवाइजरी जारी की है। भारत की सख्त कार्रवाई से घबराया पाकिस्तान अब अपनी रक्षा तैयारियों को तेज़ कर रहा है। सीमावर्ती चौकियों को मज़बूत किया जा रहा है और मिसाइल परीक्षण भी शुरू कर दिए गए हैं।
