दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस से पहले आईएसआईएस का आतंकी गिरफ्तार
आईएनए ने गिरफ्तारी के लिए रखा था तीन लाख का ईनाम
पिछले लंबे समय से फरार था आतंकी रिजवान
LP Live, New Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। वहीं ऐसे मौको पर पुलिस आतंकवादियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान भी चलाती आ रही है। इसी के चलत दिल्ली पुलिस को आईएसआईएस मॉड्यूल के आतंकी रिजवान को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। इस आतंकवादी पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने तीन लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये आईएसआईएस आतंकी की पहचान दरियागंज दिल्ली निवासी रिजवान के रुप में की गई है। पुलिस के अनुसार रिजवान पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल का मोस्ट वांटेड आतंकी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से पुलिस ने हथियार भी बरामद किये हैं। एनआईए ने घोषित वांटेड आतंकी रिजवान पिछले लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकी रिजवान अली के बारे में एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई और उसे पुलिस ने दिल्ली के बायोडायवर्सिटी पार्क के पास गंगा बक्श मार्ग के पास से गुरुवार रात में लगभग 11 बजे गिरफ्तार किया।
हथियारों को जखीरा बरामद
पुलिस सूत्रों के अनुसार आतंकी रिजवान अली के कब्जे से .30 बोर की एक स्टार पिस्टल और तीन कारतूस समेत हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है। इस संबंध में एक एफआईआर दर्ज की गई है। दिल्ली पुलिस ने पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल से जुड़े वांछित आतंकवादी रिजवान अब्दुल को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया है। इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया से जुड़ी आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के कारण अब्दुल के सिर पर 3 लाख रुपये का इनाम था। एनआईए ने पहले इसी मॉड्यूल में शामिल रिजवान के कई सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के दौरान स्पेशल सेल ने एक पिस्तौल सहित हथियारों का जखीरा भी बरामद किया, जो आतंकवादी गतिविधियों में रिजवान की सक्रिय भागीदारी का संकेत देता है।