आप सरकार में सीएम के पास पहली बार विभाग
LP Live, New Delhi: आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद दिल्ली को अतिशी के रुप में नई मुख्यमंत्री मिल गई है। उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने शनिवार को आतिशी के नेतृत्व में नई सरकार के कैबिनेट में पांच मंत्रियों को भी शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद सभी मंत्रियों को कार्य आवंटन नियम, 1993 के नियम 3 के तहत मंत्रिपरिषद को विभाग आवंटित कर दिए, जिन्हें उपराज्यपाल की भी मंजूरी मिल गई है।
दिल्ली की आप सरकार में नई मुख्यमंत्री अतिशी ने अपने पास बिजली, जल, शिक्षा, वित्त, राजस्व, योजना, सेवा विभाग समेत 13 महत्वपूर्ण विभाग रखे हैं। जबकि दूसरे नंबर के मंत्री सौरभ भारद्वाज को स्वास्थ्य समेत आठ विभाग आवंटित किये गये हैं। कैलाश गहलोत और मुकेश अहलावत को पांच-पांच विभाग आवंटित किये गये हैं। इसके अलावा गोपाल राय को तीन और इमरान हुसैन को दो विभागों का मंत्री बनाया गया है।
किसके पास कौन सा विभाग
मुख्यमंत्री आतिशी: लोक निर्माण विभाग, बिजली, जल, शिक्षा, उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा, जनसंपर्क विभाग, राजस्व, वित्त, योजना, सेवाएं, सतर्कता तथा विधि, न्याय एवं विधायी मामले तथा अन्य सभी विभाग आवंटित।
सौरभ भारद्वाज: स्वास्थ्य, शहरी विकास, उद्योग, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण, कला, संस्कृति एवं भाषा, पर्यटन, समाज कल्याण तथा सहकारिता विभाग।
कैलाश गहलोत: गृह, परिवहन, प्रशासनिक सुधार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी और महिला एवं बाल विकास विभाग।
मुकेश अहलावत: गुरुद्वारा चुनाव, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, भूमि एवं भवन, श्रम और रोजगार।
गोपाल राय: विकास, सामान्य प्रशासन विभाग, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीवन विभाग।
इमरान हुसैन: खाद्य एवं आपूर्ति व चुनाव विभाग।