ट्रेंडिंगदिल्ली-एनसीआरदेशमिज़ोरमराजनीति

दिल्ली विधानसभा चुनाव: पांच फरवरी को होगा मतदान, आठ फरवरी को आएंगे नतीजे

दिल्ली की 70 सीटों पर 1.55 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान

भारत चुनाव आयोग के चुनाव की तारीख घोषित करते हुए तेज हुई सियासत
LP Live, New Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों की जारी चुनावी रणनीति के बीच मंगलवार को चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए पांच फरवरी को वोटिंग कराई जाएगी, जिसके नतीजों के लिए आठ फरवरी को मतगणना होगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्तों के साथ मंगलवार को विज्ञान भवन में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दिल्ली विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान किया। चुनाव आयुक्त ने कहा कि सभी 12 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित समेत सभी 70 सीटों के लिए 13,033 मतदान केंद्रों पर 5 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 8 फरवरी कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि 2697 मतदान स्थलों में 13,033 मतदान केंद्रों में 210 मॉडल मतदान केंद्र भी शामिल हैं।

दो लाख युवा पहली बार करेंगे मतदान
चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख की घोषणा करने से एक दिन पहले ही दिल्ली में अंतिम मतदाता सूची जारी की थी। इसके अनुसार दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 1,55,24,858 मतदाता वोटिंग करेंगे। इनमें 85,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिलाएं और 1,261 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। जबकि इस बार 18 से 19 वर्ष के करीब 2,08,302 लाख युवा पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। युवा मतदाताओं 20 से 21 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 28.89 लाख है। दिल्ली में 79,436  दिव्यांग, 12776 सर्विस मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा कुल मतदाताओं में 85 साल से अधिक आयुवर्ग के 1,09,941 बुजुर्ग मतदाता भी वाेटिंग करेंगे।

हैक नहीं हो सकती ईवीएम: चुनाव आयुक्त
चुनाव आयोग ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल चुनाव आयोग पर बेबुनियाद आरोप लग रहे हैं, जिनका कोई आधार नहीं है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि ईवीएम बिल्कु.ल सुरक्षित है और देश में पूरी तरह से निष्परक्ष तरीके से चुनाव हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि एजेंट के सामने सभी ईवीएम सील करके भेजी जाती हैं। पार्टी के एजेंट के सामने ईवीएम में सात से आठ दिन पहले चुनाव चिन्ह डाले जाते हैं, जिसकी जानकारी हर दल को दी जाती है। इसलिए ईवीएम की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी है और ईवीएम में कोई अवैध वोट डाला ही नहीं जा सकता है।

अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर भी पांच को मतदान
चुनाव आयोग ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा के अलावा उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट पर भी 5 फरवरी को चुनाव की तिथि का ऐलान किया है और इसका नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। गौरतलब है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर विधायक बने समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद 2024 के लोकसभा चुनाव में जीतकर सांसद बने, जिसके कारण यह विधानसभा सीट रिक्त हो गई थी। भाजपा अब मिल्कीपुर सीट पर कब्जा करने के लिए पूरी ताकत से जुटी है। इसी कारण से मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बार दौरा कर चुके हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव हो चुके हैं, लेकिन मिल्कीपुर का मामला कोर्ट में विचाराधीन होने से उस समय आयोग ने यहां चुनाव नहीं कराया। अब कोर्ट में दायर याचिका का निपटारा हो चुका है, तो चुनाव कराया जा रहा है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button