जम्मू-कश्मीरट्रेंडिंगदेशराजनीतिशिक्षास्वास्थ्य

जम्मू-कश्मीर: भाजपा ने जारी किया चुनावी संकल्प पत्र

महिलाओं, किसानों, छात्रों को आर्थिक मदद, मुफ्त बिजली जैसी घोषणा

अनुच्छेद 370 अतीत का इतिहास, कभी नहीं लौटेगा: अमित शाह
LP Live, Jammu: भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव के लिए एक संकल्प पत्र के रुप में अपना घोषणा पत्र जारी किया है, जिसमें सत्ता में आने के बाद भाजपा राज्य के लिए लागू होने वाली योजनाओं की घोषणा की है। घोषणा पत्र में छात्रों, किसानों व महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के साथ उज्जवला योजना, मुफ्त बिजली और अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी ऐलान किया गया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि यहां अब तक जितनी भी पार्टियां सत्ता में रहीं, सिर्फ और सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति और लोगों के हितों पर कुठाराघात करने का काम किया। घोषणा पत्र में भाजपा ने जम्मू में रिवर फ्रंट और कश्मीर में एम्यूजमेंट पार्क बनाने, डल झील का विश्व स्तर पर विकास करने, किश्तवाड़ में हर्बल आयुष पार्क बनाने, उज्ज्वला योजना के अंतर्गत दो सिलेंडर देने, कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने, कॉलेज के छात्रों को प्रति वर्ष तीन हजार रुपये देने, गृहणियों को 18 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 10,000 रुपये देने जैसी घोषणाएं की गई हैं। वृद्धावस्था, विधवा व विकलांगता पेंशन को 1,000 से तीन-गुना बढ़ाकर 3,000 करने की भी घोषणा की गई है।

अब कभी वापस नहीं होगी धारा 370
चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने स्प्ष्ट करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में अब किसी भी कीमत पर अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं किया जाएगा, चाहे कुछ भी हो जाए। अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद आतंकवाद की कमर टूटी है। उन्होंने आगे कहा कि 2014 तक आतंकवाद के कहर से घाटी कराहता रहा है, लेकिन 2014 के बाद से 2024 तक घाटी में आए बदलाव को इतिहास के रूप में दर्ज किया जाएगा। घाटी में हुई अब तक की घटनाओं को ऐतिहासिक घटनाओं के रूप में दर्ज किया जाएगा। पिछले 10 साल में हमारी पार्टी ने सत्ता में रहते हुए जम्मू-कश्मीर में पर्यटन उद्योग पर विशेष बल दिया है। अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद भी कुछ लोग घाटी में आए, लेकिन वे सकारात्मक बदलाव को समझने की कोशिश नहीं कर रहे हैं।

मूलभूत सुविधाओं का विकास
भाजपा के संकल्प पत्र में सभी उपभोक्ताओं के बिजली और पानी के बकाया बिलों की समस्या के समाधान की योजना बनाने, जल जीवन मिशन ‘हर घर नल से जल’ अभियान के तहत जम्मू-कश्मीर के सभी घरों में पेयजल पहुंचाने, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से परिवारों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के तहत सौर उपकरण की स्थापना के लिए 10,000 की सब्सिडी देने का ऐलान किया है।

ग्रामीण सड़को के विकास पर बल
भाजपा ने यह भी ऐलान किया कि जम्मू-कश्मीर में निर्बाध कनेक्टिविटी के लिए ‘हर सुरंग तेज पहल’ योजना के अंतर्गत साधना पास सुरंग, कटरा-बनिहाल रेलवे सुरंग जैसी परियोजनाओं को पूरा करेंगे। 10,000 किलोमीटर नई ग्रामीण सड़कों के निर्माण के साथ यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी गांव पीछे न छूटे। वहं शहरी संपर्क में सुधार और गतिशीलता बढ़ाने के लिए जम्मू और श्रीनगर में मेट्रो सेवाएं जल्दी शुरू की जाएगी।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button