गुरुग्राम: मकान में आग लगने से जिंदा जले चार युवक
गारमेंट कंपनी में टेलर का काम करते थे चारों लोग
चारो युवक बिहार के रहने वाले, किराए के मकान में रहते थे
LP Live, Gurugram: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक मकान में आग लगने से चार लोग जिंदा जलकर मौत के मुहं में समा गये हैं। बिहार के निवासी चारो लोग यहां एक गारमेंट कंपनी में टेलरिंग का काम करते थे और किराए का मकान लेकर रहते थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुग्राम स्थित सरस्वती एनक्लेव के जी ब्लॉक में रात्रि के समय करीब दो बजे स्थानीय लोगों ने आग की भयंकर लपटे देखी और पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास भी किया, लेकिन आंग इतनी भयंकर थी कि कोई अंदर नहीं जा सका। पुलिस को सूचना देने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में आए जवानों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक मकान के अंदर चारों लोग जिंदा जलकर मौत के मुंह में जा चुके थे। जब फायर कर्मी जब अंदर पहुंचे, तो वहां से चार शव बरामद किये। जांच पड़ताल के बाद पता चला कि ये चारों लोग बिहार के रहने वाले थे और यहां एक गारमेंट कंपनी में टेलरिंग का काम करते थे। मृतकों की पहचान नूर आलम, मुस्ताक, अमन और साहिल के रूप में हुई है।
पुलिस ने उनकी कंपनी से संपर्क करके उनके परिवारों को इस हादसे की सूचना दी। प्रारंभिक जांच के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन सही कारणों की पुष्टि के लिए फायर ब्रिगेड की जांच जारी है।