केदारनाथ में हादसा: पहाड़ी के मलबे में दबकर तीन शिवभक्तों की मौत
आपदा प्रबंधन का राहत व बचाव कार्य जारी, कई श्रद्धालु हुए घायल


मृतक तीन श्रद्धालुओं में दो महाराष्ट्र के शिवभक्त
LP Live, Kedarnath: केदारनाथ की यात्रा के लिए जा रहे शिवभक्तों पर उस समय संकट छा गया, जब गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग में पहाड़ी से अचानक भारी मलबा और चट्टान टूट कर गिरने लगी। पहाड़ी के मलबे में दबने से तीन शिवभक्तों की मौत हो गई और करीब आधा दर्जन घायल हो गये हैं। मौके पर बचाव व राहत कार्य के लिए पुलिस टीम के आलाधिकारी समेत एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं।

उत्तराखंड में रविवार की सुबह करीब सात बजे इस घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस दलों के साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमे मौके पर पहुंची, जहां राहत व बचाव कार्य जारी है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार के मुताबिक अचानक गौरीकुंड-केदारनाथ मार्ग में पहाड़ी से अचानक भारी मलबा व पहाड़ियां गिर गई, जिसके मलबे में केदारनाथ जा रहे श्रद्धालु दब गये। उन्होंने बताया सर्च ऑपरेशन के दौरान 3 श्रद्धालुओं के शव बरामद किये गये, जिनमें महाराष्ट्र के नागपुर निवासी किशोर अरुण (31) तथा महाराष्ट्र के गोंडी निवासी सुनील महादेव (24) के अलावा रुद्रप्रयाग निवासी अनुराग सिंह बिष्ट शामिल है। वहीं इस हादसे में गंभीर रुप से घायल गुजरात के चेला भाई चौधरी (43), हरदान भाई पटेल (31) और जगदीश पुरोहित (45), महाराष्ट्र के अभिषेक चौहान (18) और धानेश्वर डांडे (27) को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र गौरी कुंड में भर्ती करा दिया गया है। वहीं मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।
सीएम धामी ने जताया दुख
केदारनाथ हादसे को दर्दनाक बताते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस हादसे में घायल हुए लोगों को त्वरित रूप से बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। धामी ने कहा कि ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने करें।
