करियरदेशराजनीति

केंद्रीय बलों में विभिन्न पदों पर 84,866 रिक्तियां

देश में पांच महीने में अर्द्धसैनिक बलों में हुई 31,785 कर्मियों की भर्ती

LP Live, New Delhi: केंद्र सरकार ने स्वीकार किया है कि केंद्रीय बलों यानी सीएपीएफ में 84,866 पद खाली है, जिन्हें भरने की प्रक्रिया चल रही है। वहीं सरकार ने दावा किया कि पिछले पांच माह में अर्धसैनिक बलों यानी सीएपीएफ में 31,785 कर्मियों की भर्ती की गई है।

यह बात बुधवार को राज्यभा में एक सवाल के लिखित जवाब में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने देते हुए बताया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में स्वीकृत पदों की कुल संख्या 10,05,520 है, जबकि 1 जनवरी 2023 तक 84,866 पद खाली हैं। गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और असम राइफल्स में 84 हजार से ज्यादा पद अभी भी रिक्त हैं। आंकड़ों के मुताबिक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और असम राइफल्स में 01-01-2023 की स्थिति के अनुसार कुल 10,05,520 पद स्वीकृत हैं। इनमें से 84,866 पद रिक्त है। रिक्त पदों में सीआरपीएफ में 29,283, बीएसएफ में 19,987, सीआईएसएफ में 19,475, एसएसबी में 8,273, असम राइफल्स में 3,706 और आईटीबीपी में 4,142 पद खाली हैं।

विभिन्न पदों पर होगी नियुक्तियां
गृह राज्य मंत्री सीएपीएफ में रिक्तियां सेवानिवृत्ति, इस्तीफे, पदोन्नति, मृत्यु, बटालियन के नए गठन, नए पदों के सृजन आदि के कारण उत्पन्न होती हैं। उन्होंने राज्यसभा में बताया कि पिछले पांच महीनों में सीएपीएफ में 31,785 कर्मियों की भर्ती की गई है। वहीं दूसरी तरफ इन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) में चिकित्सकों के 247 और नर्सों और अन्य चिकित्सा पेशेवरों के कुल 2354 पद भी रिक्त हैं। इन पदों पर जारी भर्ती प्रक्रिया के तहत भर्ती होनी हैं।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button