ओम बिरला की ‘टी’ पार्टी में शामिल पीएम मोदी और राहुल गांधी समेत कई नेता
बैठक में सरकार व विपक्ष के बीच दिखा सौहार्द्रपूर्ण माहौल
इस बैठक में पीएम मोदी ने सभी से किया सौहार्द्र बनाने का आव्हान
LP Live, New Delhi: संसद के बजट सत्र के समापन के बाद शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने टी पार्टी का आयोजन किया। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
संसद के सत्रों के समापन के बाद एक परंपरा के मुताबिक लोकसभा अध्यक्ष सत्ता और विपक्ष के नेताओं के साथ चर्चा के लिए औपचारिक बैठक करते रहे हैं। शुक्रवार को मानसून सत्र कम बजट सत्र के समापन होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने कक्ष में ‘टी’ पार्टी का आयोजन किया। ओम बिरला के साथ हुई सरकार और विपक्ष के नेताओं की इस बैठक में सौहार्द्रपूर्ण वातावरण चर्चा हुई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी नेताओं का संसद सत्र के लिए सभी आभार व्यक्त किया और संसद के कामकाज में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सभी नेताओं से बातचीत की और संसदीय कार्यो में सौहार्द्र बनाए रखने का आव्हान किया। इस बैठक में सत्ता और विपक्ष के विभिन्न दलों के नेताओं के बीच ऐसे सौहार्द्र माहौल में संवाद को संसदीय लोकतंत्र के लिए एक सकारात्मक संकेत माना जा सकता है। इस बैठक में ओम बिरला व पीएम मोदी के अलावा लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, किरेन रिजिजू, पीयूष गोयल के अलावा चिराग पासवान, अनुराग ठाकुर, सुप्रिया सुले के अलावा अन्य विपक्षी दलों के कई नेता शामिल हुए।