एथलेटिक्स क्रीडा प्रतियोगिता में जमकर हंगामा
LP Live, shahranpur: सहारनपुर के डॉ भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स मे 18 से 20 अक्टूबर तक आयोजित एथलेटिक्स क्रीडा प्रतियोगिता हंगामे की भेंट चढ़ी।
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर में 24वी मंडलीय एथलेटिक्स क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ। यह आयोजन सियाराम इंटर कॉलेज,गंगालहेड़ी, जेवीएस हिंदू इंटर कॉलेज, सहारनपुर, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज देवला तथा गौरीशंकर इंद्रपाल सिंह इंटर कॉलेज सहारनपुर के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन ही डीआईओएस योगराज सिंह और जनपद के व्यायाम शिक्षकों के बीच बिल भुगतान को लेकर काफी हंगामा हुआ। इसके बाद शुक्रवार को भी अंतिम दिन प्रतियोगिता के समापन पर बिना चैंपियनशिप बांटे ही प्रतियोगिता का समापन पर हंगामा हुआ। मुजफ्फरनगर व शामली जनपद के व्यायाम शिक्षकों तथा प्रतिभागी छात्राओं ने जमकर हंगामा काटा। ट्राफी वितरण किए बिना समापन को लेकर आरोप लगे। इस दौरान डीआईओएस सहारनपुर के खिलाफ हंगामा हुआ। व्यायम शिक्षकों व प्रतिभागियो ने बताया की 3 दिन की प्रतियोगिता में बच्चों ने अपना खून पसीना बहाया, उन्हें एक दिन भी कभी डीए (भोजन भत्ता) नहीं दिया गया।