उत्तराखंडराजनीतिराज्य

उत्तराखंड में 27 जनवरी से लागू होगी ‘समान नागरिक संहिता’

सोमवार को सीएम धामी लांच करेंगे यूसीसी पोर्टल

पीएम मोदी 28 जनवरी को करेंगे देहरादून का दौरा
LP Live, Dehradun: उत्तराखंड समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनने के लिए अग्रसर है। मसलन उत्तराखंड में 27 जनवरी से समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू की जाएगी। इस मौके पर सीएम पुष्कर धामी सूसीसी पोर्टल लॉंच करेंगे। यूके सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून दौरे से एक दिन पहले यूसीसी लागू करने की घोषणा की है।

इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सचिव शैलेश बगोली ने सभी विभागों को एक पत्र भेजकर यूसीसी के संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किये हैं। इस पत्र के मुताबिक 27 जनवरी प्रदेश के मुख्यमंत्री दोपहर बाद 12.30 बजे सचिवालय में यूसीसी पोर्टल लॉन्च करेंगे। इससे पहले सभी व्यवस्थाएं तैयार करने के दिशानिर्देश दिये गये हैं। 27 जनवरी को नए कानून की अधिसूचना भी जारी की जाएगी, जिससे राज्य में यह प्रक्रिया पूरी तरह से लागू हो जाएगी। दरअसल धामी सरकार यूसीसी एक जनवरी से लागू करने की तैयारी में थी, लेकिन राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू होने के कारण अब इसे सोमवार 27 जनवरी से लागू करने का निर्णय लिया गया है। उत्तराखंड में ‘समान नागरिक संहिता’ (यूसीसी) लागू होने के बाद यह सामाजिक समानता और न्याय की दिशा में एक मिसाल बनेगा। राज्य सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर ‘समान नागरिक संहिता’ (यूसीसी) को समयबद्ध तरीके से क्रियान्वित किया है।

धामी ने किया था वादा
मुख्यमंत्री धामी ने साल 2022 के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था कि अगर राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार सत्ता में आती है तो ‘समान नागरिक संहिता’ (यूसीसी) लागू की जाएगी। भाजपा ने इस चुनावी वादे को अपने एजेंडे में भी प्रमुखता से स्थान दिया था। उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनते ही ‘समान नागरिक संहिता’ (यूसीसी) को लागू करने की कवायद शुरू कर दी गई थी।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button