उत्तराखंड: भतीजी की शादी में शामिल हुए योगी आदित्यनाथ
विवाह समारोह में उत्तराखंड के राज्यपाल व सीएम समेत कई दिग्गज हुए शामिल


उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर कई अन्य कार्यक्रमों में की शिरकत
LP Live, Dehradun: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी भतीजी अर्चना की शादी में शामिल होने के लिए उत्तराखंड के पैतृक गांव पंचूर पहुंचे, जहां उत्तराखंड के राज्यपाल मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत जैसी कई दिग्गज हस्तियां भी शामिल हुईं।
सीएम योगी आदित्यनाथ के पैतृक गांव पंचूर में उनकी भतीजी की शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। उनकी भतीजी अर्चना बिष्ट की शादी भारतीय रेलवे में अधिकारी मनोज के साथ हुई, जो गोरखपुर में तैनात हैं। गोरखपुर सीएम योगी का गृह नगर और संसदीय क्षेत्र भी है, जिसकी वजह से यह शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। इस शादी में उत्तराखंड के राज्यपाल ले. जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह व सीएम पुष्कर सिंह धामी पंचूर गांव पहुंचे। यहां वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भतीजी की शादी में शामिल हुए। उसके बाद कांडी गांव में राज्यपाल व सीएम ने स्व. चंद्रमोहन नेगी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। शादी समारोह में शामिल होने के लिए शुक्रवार को राज्यपाल ले. जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह व सीएम पुष्कर सिंह धामी करीब पौने एक बजे पंचूर गांव पहुंचे। कांडी गांव में हेलीपैड बनाया गया था। यहां से सड़क मार्ग से करीब तीन किमी दूर पंचूर गांव पहुंचे। उत्तराखंड स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के घर पहुंचकर उनकी भतीजी को शादी की बधाई दी
कई कार्यक्रमों में शामिल हुए योगी
इससे पहले योगी आदित्यनाथ 6 फरवरी को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल पहुंचे और पारिवारिक कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में आयोजित किसान मेले का उद्घाटन किया और एक जनसभा को संबोधित किया। अपने गांव पहुंचकर सीएम योगी ने अपने पिता स्वर्गीय आनंद सिंह बिष्ट और देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत को भी याद किया। गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने 1990 के बाद पहली बार 2022 में अपने गांव का दौरा किया था। 2020 में अपने पिता के देहांत के समय भी वे कोरोना महामारी के कारण अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे। पिछले दो सालों में सीएम योगी लगभग पांच बार अपने परिवार और माता को देखने और मांगलिक कार्यक्रमों में शामिल होने आए हैं।
