आम आदमी पार्टी के संगठन में व्यापक फेरबदल
सौरभ भारद्वाज बने दिल्ली के प्रदेशाध्यक्ष


मनीष सिसौदिया पंजाब व गोपाल राय गुजरात के प्रभारी
LP Live, New Delhi: आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली की सत्ता गंवाने के बाद शुक्रवार को संगठन में व्यापक फेरबदल किया है। पूर्व विधायक सौरभ भारद्वाज को दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष बनाया गया है, तो मेहराज मलिक को जम्मू-कश्मीर में को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चार राज्यों में पार्टी प्रभारियों की नियुक्ति में मनीष सिसौदिया को पंजाब तथा गोपाल राय को गुजरात की बागडौर दी गई है।
आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) की बैठक में लिए गये इस निर्णय के तहत यह फेरबदल किया गया है। दिल्ली के प्रदेशाध्यक्ष बने सौरभ भारद्वाराज इस बार ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से भाजपा की शिखा राय से चुनाव हार गये हैं। पार्टी ने पंजाब की जिम्मेदारी दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राज्य प्रभारी बनाकर सौंपी है, जिनके साथ प्रभारी सत्येंद्र जैन पंजाब में सह प्रभारी होंगे। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने गोपाल राय को गुजरात का प्रभारी नियुक्त किया है, वहीं दुर्गेश पाठक को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं आम आदमी पार्टी ने पंकज गुप्ता को गोवा का प्रभारी और अंकुश नारंग, आभास चंदेला और दीपक सिंगला को सह प्रभारी के रुप में नियुक्त किया है। इसी प्रकार आप ने राज्यसभा सांसद संदीप पाठक को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया है।

दिल्ली चुनाव में मिली थी करारी शिकस्त
गौरतलब है कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान हुआ था। इस चुनाव के नतीजे ठीक तीन दिन बाद 8 फरवरी को सामने आए थे। नतीजे आम आदमी पार्टी के लिए बुरे साबित हुए थे। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने AAP को करारी शिकस्त देते हुए 70 में से 48 सीटों पर विजय हासिल की थी। वहीं, लगातार दो बार दिल्ली में सरकार बनाने वाली AAP महज 22 सीटों पर सिमटकर रह गई थी। विधानसभा चुनाव में आप को मिली इस हार के बाद से ही संगठन में बदलाव की सुगबुगाहट होने लगी थी। तब से लेकर अब तक आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता कई दौर की बैठकें कर चुके हैं और आज संगठन में बदलाव भी कर दिया गया है।
