

LP Live, Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रम्प ने बहुमत हासिल करके बड़ी जीत दर्ज की है। यानी एक बार फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रम्प का शासन चलेगा। उन्होंने कड़े मुकाबले में प्रमुख प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को पराजित किया है। चुनाव के नतीजों में ट्रम्प ने कुछ महत्वपूर्ण स्विंग स्टेट्स में निर्णायक बढ़त लेते हुए बहुमत हासिल कर यह जीत दर्ज की और व्हाइट हाउस की कुर्सी फिर से अपने नाम कर ली।
सूत्रों के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए चल रहे चुनाव में आज चुनावी नतीजों में ट्रम्प ने 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स में 277 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल करके बहुमत हासिल किया है। अमेरिकी चुनावी नतीजों के लिए ट्रंप की जीत भारत के लिए दोनों देशों के बीच संबन्धों को लेकर बेहतर होगी, जिसका जिक्र डोनाल्ड ट्रम्प पिछले शासनकाल से अभी तक करते आ रहे हैं।

सीनेट में भी रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत
देश में इस वक्त सबकी नजर अमेरिकी चुनाव के परिणाम पर टिकी है। कुछ देर में पूरी तरह से साफ हो जाएगा, अमेरिका का राष्ट्रपति कौन होगा। रिपब्लिकन ने चार साल में पहली बार सीनेट में बहुमत हासिल किया। इससे पहले सीनेटर जो मेनंशिन III के रिटायरमेंट से खाली हुई सीट पर वेस्ट वर्जिनिया के गवर्नर जिम जस्टिस ने कब्जा जमाया। इस प्रकार सदन में रिपब्लिकन पार्टी के 51 और डेमोक्रेट पार्टी के 49 सांसद हो गए हैं। इस प्रकार रिपब्लिकन पार्टी ने सीनेट में बहुमत हासिल कर लिया।
भारत के लिए सकारात्मक नतीजे
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्र पति बन चुके हैं। अमेरिका में इन चुनाव नतीजों का भारत पर भी असर पड़ेगा। डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान व दिवाली के मौके पर सोशल मीडिया के जरिये अमेरिका में रह रहे भारतीयों को अपने पक्ष में करने के लिए भारत संग संबंध मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना दोस्त बताया था। वहीं रिपब्लिकन की सरकार बनने पर दोनों देशों के बीच की साझेदारी और आगे बढ़ाने का वादा किया था।
